Wednesday, December 31

उत्‍तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान हुआ था। वोटिंग पूरी हो जाने के बावजूद उत्‍तरांखड का एग्जिट पोल इसलिए नहीं जारी हो सका क्‍योंकि चार और राज्‍यों में भी चुनाव हैं। 7 मार्च यानी आज को उत्‍तर प्रदेश में आखिरी चरण की वोटिंग है। मतदान खत्‍म होने के थोड़ी देर बाद उत्‍तराखंड, यूपी, पंजाब, गोवा और मणिपुर के एग्जिट पोल आज आ जाएंगे। बीजेपी सरकार बचाने में सफल रहेगी या कांग्रेस को सत्‍ता में आने का मौका मिेलेगा या फिर आम आदमी पार्टी कोई उलटफेर करके दिखाएगी?

BJP का चेहरा सीएम पुष्‍कर सिंह धामी हैं तो पूर्व सीएम हरीश रावत कांग्रेस के अगुवा हैं। AAP ने अजय कोठियाल को राज्‍य में नेतृत्‍व सौंपा है। उत्‍तराखंड चुनाव का नतीजा क्‍या होगा, इसका पता तो 10 मार्च 2022 को ही चलेगा। उसी दिन मतगणना के बाद निर्वाचन आयोग पांचों राज्‍यों के चुनाव नतीजे घोषित करेगा। लेकिन अब आज जारी होने वाले एग्जिट पोल के नतीजों के लिए सभी सियासी दलों के माथे पर शिकन है।

एग्जिट पोल कैसे तैयार करते है?

मतदान कर पोलिंग बूथ से निकल रहे वोटर्स से पूछकर कि उन्‍होंने किसको वोट दिया है, एग्जिट पोल तैयार किए जाते हैं। चूंकि वोटर्स से सवाल पोलिंग स्‍टेशन से बाहर निकलते वक्‍त होता है इसलिए ऐसे सर्वे Exit Poll कहलाते हैं।

 

एग्जिट पोल से क्‍या पता चलता है?

एग्जिट पोल के पीछे यह धारणा होती है कि फौरन वोट डालकर निकले वोटर के सच बताने की संभावना ज्‍यादा है। सभी जवाबों को एक जगह इकट्ठा करके चुनाव के नतीजों का अनुमान लगाया जाता है।

 

एग्जिट पोल/ओपिनियन पोल कौन कराता है?

वोटर्स को ध्‍यान रखने वाली सबसे जरूरी बात यह है कि कोई सरकारी एजेंसी एग्जिट पोल/ओपिनियन पोल नहीं कराती। आमतौर पर न्‍यूज मीडिया संस्‍थान और निजी सर्वे फर्म मिलकर एग्जिट पोल/ओपिनियन पोल कराते हैं।

 

क्‍या एग्जिट पोल के आंकड़े ही नतीजों में बदलते हैं?

 

बिल्‍कुल नहीं। एग्जिट पोल नतीजों का अनुमान लगाते हैं। चुनाव के नतीजे आधिकारिक रूप से भारत का निर्वाचन आयोग जारी करता है, वहीं इकलौते और अंतिम परिणाम होते हैं।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version