Wednesday, December 31

27 अगस्त को देहरादून आएंगी कांग्रेस प्रभारी शैलजा कुमारी

कांग्रेस प्रभारी के दौरे से पहले करन माहरा का BJP पर तीखा वार

देहरादून:  कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी शैलजा कुमारी 27 अगस्त को देहरादून के दौरे पर रहेंगी। यह जानकारी शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने एक पत्रकार वार्ता में दी।

मीडिया से बातचीत करते हुए करन माहरा ने भाजपा सरकार और प्रशासन पर तीखे आरोप लगाए। उन्होंने हाल ही में हुए जितेंद्र आत्महत्या मामले को उठाते हुए कहा कि पहले पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया, लेकिन महज तीन घंटे के भीतर दूसरा मामला दर्ज कर दिया गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है।

करन माहरा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर चुनावों में धनबल के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा, “जब मेरे पिता कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे थे, तब हम कांग्रेस दफ्तर जाते थे तो एक-दो बैज मिलते थे। वहीं, भाजपा के कार्यालय में पूरा गट्ठर तैयार रहता था।” उन्होंने कहा कि भाजपा का पूरा तंत्र ही धनबल पर आधारित है।

उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि भाजपा ने महज 11 साल में फाइव स्टार सुविधाओं से लैस कार्यालय कैसे खड़ा कर लिया। माहरा बोले, “ऐसी कौन सी जादू की छड़ी थी, जिससे 30 करोड़ रुपये का फंड इकट्ठा कर लिया गया, जबकि हमारे पास मुश्किल से दो लाख रुपये का फंड होता है।”

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी प्रभारी शैलजा कुमारी के दौरे के दौरान आगामी चुनावों की रणनीति, संगठनात्मक ढांचे और राज्य के समसामयिक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version