Wednesday, December 31

बाजपुर के दोराहा रोड पर दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए । घटना में जिसमें एक ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें कि बाजपुर के दोराहा रोड पर दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में दोनों ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और ट्रक में सवार चालक सरफराज की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरा ट्रक चालक अब्दुल गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं मौके से गुजर रहे आसपास के लोगों और पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने घायल का उपचार कर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस दौरान सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी जिसमें एक की मौत हुई है। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है उन्होंने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version