Wednesday, December 31

2 मई को पंतनगर थाना क्षेत्र के छतरपुर में एक युवक की किराए के कमरे में संदिग्ध परस्थितियों में मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने मृतका का बिसरा, घटना स्थल से चावल और दाल के सेंपल फोरेंसिक लैब जांच के लिए भेजा था। जांच रिपोर्ट में विषाक्त पदार्थ से युवक की मौत होना पाया गया। जिसके बाद थाना पुलिस ने मृतक के दोस्त अभिषेक राना को जहर देने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया की मृतक उसकी मां के खिलाफ अभद्र टिप्पड़ी करता था। 1 मई की रात्रि में मृतक का रूम पार्टनर घर गया हुआ था। उसी रात वह रुद्रपुर छतरपुर उसके कमरे में पहुंचा। इस दौरान देर रात उसने दाल में विषाक्त पदार्थ मिला दिया और पीयूष को खिला दिया जिससे उसकी मौत हो गई। 2 मई की सुबह वह वापस खटीमा लौट आया। पीएम रिपोर्ट में मौत के कारणों का पता ना चलने के बाद पुलिस ने मृतक का बिसरा और मौके से लिए गए खाने के सेंपल विधि विज्ञान केंद्र जांच के लिए भेजे गए थे। पुलिस ने आरोपी को कल खटीमा से गिरफ्तार किया है। मृतक नशे का आदि था और वह सिडकुल की फेक्ट्री में काम करता था।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version