Wednesday, December 31

उत्तराखंड में मानसून लोगों के लिए आफत बनता जा रहा है एक दर्दनाक घटना नैनीताल जिले के रामनगर की ढेला नदी में आज सुबह-सुबह यानी शुक्रवार सुबह 5:00 बजे हुई है। एक पर्यटक को की कार ढेला नदी में अचानक आए पानी के बहाव में बह गई जिसमें 9 बह गए हैं बचाओ राहत कार्य में एक लड़की जिंदा है। पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोगों ने चार शव गाड़ी से निकाल दिए हैं 5 शव अभी फंसे होने बताए जा रहे हैं जिन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शी ब्रह्म पाल सिंह जोकि नदी के बहाव के समय मौके पर मौजूद थे और सामने आ रही आर्टिका कार को लाइट जला कर हाथों से इशारा कर बार-बार मना कर रहे थे, बावजूद उसके कार नदी पार करने लगी तो अचानक तेज आए बहाव में बहती चली गई और पलट गई बताया जा रहा है कि यह पंजाब के पर्यटक ओं की कार है फिलहाल बचाव राहत कार्य चलाया जा रहा है। अभी प्रशासन की तरफ से हताहत होने के मामले में आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं की गई है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version