Wednesday, December 31

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के केस कम होने लगे हैं। बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में सात जिलों में 87 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 51 मरीज ठीक हुए हैं। सोमवार को एक संक्रमित मरीज की मौत हुई। वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ रही है। फिलहाल प्रदेश में 907 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि रविवार को प्रदेश में 880  सक्रिय मरीज थे।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सोमवार को 2166 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, सामने आए 87 मामलों में सर्वाधिक 52 मामले नैनीताल जिले के हैं। देहरादून में 26, हरिद्वार में दो, अल्मोड़ा, पौड़ी और टिहरी में एक-एक और पिथौरागढ़ में चार संक्रमित मरीज सामने आए हैं।

जबकि बागेश्वर, चमोली चंपावत, रुद्रप्रयाग, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी में एक भी संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है। वहीं, राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक मरीज ने दम तोड़ा है। साथ ही प्रदेश की रिकवरी दर 95.23 प्रतिशत और संक्रमण दर घटकर 6.91 प्रतिशत दर्ज की गई।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version