देहरादून- देहरादून जिले के समस्त हिंदू भाईयों को एकजुट एवं भावी पीढ़ियों को संस्कारित करने के उद्देश्य से गठित हमारे सामाजिक संगठन जय श्री वराह देव मैं हिन्दू आने को तैयार के तत्वाधान में माधवी शंकर सरस्वती विद्या मंदिर निरंजनपुर एवं रामप्यारी आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज खुडबुडा देहरादून में सनातन धर्म सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में तीन अलग-अलग कक्षा वर्ग के क्रमशः 372 एवं 182 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिसमें सभी वर्ग के बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें संगठन की ओर से कक्षा 3 से 5, कक्षा 6 से 8, कक्षा 9 से 12 तक अलग-अलग तीन वर्गों में सनातन धर्म से संबंधित बहुकल्पीय प्रश्न, रिक्त स्थान एवं संक्षिप्त प्रश्नों के प्रश्न पत्र के माध्यम से परीक्षा ली गई,
जिसके प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों की घोषणा जल्द ही की जाएगी तथा परीक्षा में भाग लेने वाले प्रत्येक छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा, इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष विवेक अग्रवाल सचिव शशिकांत सिंघल वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिंघल अमित गोयल शिखर कुचछल सतीश कंसल सोनू गुप्ता बृजेश माथुर रजत गर्ग श्रीमती मीना पंवार दयानंद बंसल आदि मौजूद रहे।