Wednesday, December 31

6 साल से चुनाव न लड़ने और कार्यालय का पता न मिलने पर निर्वाचन आयोग की कार्रवाई

देहरादून। निर्वाचन आयोग ने उत्तराखण्ड के छह पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों (आर.यू.पी.पी.) को डीलिस्ट कर दिया है। वहीं, दूसरे चरण में 11 अन्य पंजीकृत अमान्यता प्राप्त दलों को नोटिस जारी किया गया है।

आयोग के अनुसार, ये दल पिछले छह वर्षों से न तो किसी चुनाव में शामिल हुए और न ही भौतिक सत्यापन के दौरान इनके कार्यालयों का कोई पता मिला। आदेश जारी होने की तिथि से इन दलों को 30 दिन के भीतर अंतिम अपील करने का अतिरिक्त समय दिया गया है।

डीलिस्ट किए गए दल

  1. भारतीय जनक्रान्ति पार्टी, जनपद-देहरादून

  2. हमारी जनमंच पार्टी, जनपद-देहरादून

  3. मैदानी क्रान्ति दल, जनपद-देहरादून

  4. प्रजा मण्डल पार्टी, जिला-पौड़ी गढ़वाल

  5. राष्ट्रीय ग्राम विकास पार्टी, जनपद-हरिद्वार

  6. राष्ट्रीय जन सहाय दल, जनपद-देहरादून

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version