उत्तरकाशी। उत्तराखंड जिले के धराली में आई भीषण आपदा के बाद राहत कार्यों का जायज़ा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने आपदा प्रभावित बहनों से भेंट की और उनके दुख-दर्द को साझा किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “मैंने उनकी आंखों में छिपा दर्द और भीतर का साहस महसूस किया। इस कठिन समय में उनके धैर्य को नमन करता हूँ।” उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार और प्रशासन संकट की इस घड़ी में पूरी तरह साथ खड़े हैं।
मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि जब तक धराली और आसपास के क्षेत्रों में फंसे हर एक व्यक्ति को सुरक्षित बाहर नहीं निकाल लिया जाता, तब तक राहत और बचाव कार्य बिना रुके चलते रहेंगे। उन्होंने बताया कि हर ज़रूरत को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है और प्रभावितों को हरसंभव मदद दी जा रही है।

