उत्तरकाशी। आपदा प्रभावित धराली क्षेत्र में राहत और बचाव कार्यों की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तरकाशी में ही प्रवास का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा कर ज़मीनी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें समन्वय के साथ युद्धस्तर पर बचाव अभियान चला रही हैं। प्रभावितों तक राहत पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और स्थिति पर सरकार की पूरी नजर है।

