Wednesday, December 31

पहाड़ में बारिश से आफत का दौर जारी है। धनोल्टी तहसील के ग्राम मरोड़ा में देर रात हुई तेज बारिश से एक घर की दीवार टूट गई। इस दौरान अंदर सो रहे दो बच्चों की मलबे में दबने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद से गांव में शोक की लहर है। सत्यों क्षेत्र के ग्राम मरोड़ा में प्रवीण दास के मकान के पीछे की दीवार ढह गई। जिससे घर के अंदर सो रहे प्रवीण दास के बच्चे 12 वर्षीय बेटी कुमारी स्नेहा व 10 वर्षीय रणवीर मलबे में दब गए। आगे पढ़ें 

यह भी पढ़ें: देहरादून: यहां सेल्फी के चक्कर मे युवती ने जान गवां दी, नदी में बह गई

बच्चों के माता-पिता दूसरे कमरे में सो रहे थे। सूचना पर राजस्व उप निरीक्षक ल्वारखा, पुलिस चौकी सत्यो रात को मौके पर पहुंची और बच्चों को मलबे से निकाला।दोनों बच्चों को 108 सेवा की मदद से पीएचसी सत्यो पहुंचाया गया, जिन्हें डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। चंबा थानाध्यक्ष एल एस बुटोला ने बताया कि बीती रात करीब 2 बजे के लगभग मरोड़ा क्षेत्र में जमकर बारिश हुई।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version