Wednesday, December 31

पति ने पत्नी को पढ़ाया, नौकरी लगाने में सहयोग किया, लेकिन अच्छी नौकरी लगने के बाद पत्नी पति का मानसिक उत्पीड़न करने लगी। नौबत तलाक लेने की आ गई, लेकिन पत्नी अब पति को तलाक भी नहीं दे रही है। यहां हम बात देश भर में मीडिया की सुर्खियां बनी ज्योति मौर्या की नहीं, वरन हल्द्वानी के गौलापार महाविद्यालय में कार्यरत एक असिस्टेंट प्रोफेसर पर उनके पति द्वारा लगाए गए आरोपों के आधार पर कर रहे हैं।

धर्मनगरी हरिद्वार के रहने वाले नितिन जैन जो कि अपनी पत्नी से पीड़ित है उन्होंने हल्द्वानी के बुध पार्क में एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया इस धरना प्रदर्शन में नितिन जैन ने कहा कि उनकी पत्नी के द्वारा उनके ऊपर मानसिक उत्पीड़न व अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है। पति का आरोप है कि पढ़ाई के समय से एक युवती से उसकी दोस्ती हुई जहां 2014 में हरिद्वार में कोर्ट मैं सुरभि गुप्ता से कोर्ट मैरिज की शादी के बाद से दोनों की जिंदगी पति-पत्नी अच्छी चल रही थी पत्नी को पढ़ा लिखा कर पीएचडी कराया जहां इस दौरान उसके पत्नी को बेटी पैदा हुई।

2018 में उसकी नौकरी शिक्षा विभाग में रुद्रप्रयाग में लग गई जहां उसके पत्नी का एक व्यक्ति से संपर्क हुआ एक साल बाद पत्नी का हल्द्वानी के एक राजकीय महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर नौकरी लग गई जिसके बाद पत्नी उसके साथ प्रताड़ना करना शुरू कर दिया है यहां तक की यहां तक की पत्नी ने कई आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला भी दर्ज कराया यहां तक की पत्नी उसके बेटी से भी नहीं मिलने देती है. पीड़ित पति नितिन जैन कहना है कि ज्योति मौर्य प्रकरण आने के बाद उसको हिम्मत मिली और न्याय की उम्मीद है कि उसके साथ न्याय होगा।

पीड़ित पति नितिन जैन हरिद्वार से आकर हल्द्वानी के बुध पार्क में पत्नी से परेशान होकर धरने पर बैठ मांग की है कि उसको उसके बेटी को वापस किया जाए. पीड़ित पति नितिन जैन का कहना है कि पढ़ा लिखा कर पीएचडी कराया जिसके बाद प्रोफेसर की नौकरी मिली लेकिन पत्नी ने धीरे-धीरे उससे दूरियां बनाना शुरू कर दी जिसका नतीजा है कि आज उसको न्याय के लिए धरने पर बैठा पड़ा है . पीड़ित पति का आरोप है कि पत्नी कुछ महीने पहले घर का सारा सामान अपने साथ लेकर चली गई यहां तक कि पत्नी उसके मोबाइल से उसके साथ खींचे हुए सभी फोटो वीडियो अभी डिलीट कर दी.

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version