Wednesday, December 31

केदारनाथ धाम में इस बार अधिक संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. सोशल मीडिया पर केदारनाथ धाम से संबंधित वीडियो खूब वायरल होते रहते हैं, जो बेहद खूबसूरत और मनमोहक होते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती अपने ब्वॉयफ्रेंड से प्यार का इजहार करते हुए दिखाई दे रही है, जिसे लेकर अब सोशल मीडिया पर तरह-तरह के प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रहे हैं. अधिकतर लोग धार्मिक स्थलों पर इस तरह के वीडियो को गलत बता रहे हैं और अपना गुस्सा प्रकट कर रहे हैं.

वीडियो करीब दो दिन पुराना बताया जा रहा है जिसमें युवती और उसका पुरुष दोस्त दोनों पीले रंग के कपड़े पहने हुए दिख रहे हैं और महिला बड़े नाटकीय अंदाज में घुटनों के बल बैठकर अपने बॉयफ्रेंड से प्यार का इजहार करती नजर आ रही है और उसे अगूंठी पहना देती है. उसके बाद दोनों गले मिलते दिखाई देते हैं. वीडियो में दिख रही महिला व्लॉगर विशाखा बताई जा रही है. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. वहीं इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि धार्मिक स्थल की एक गरिमा, मान्यताएं और परंपराएं होती हैं और श्रद्धालुओं को उसके अनुरूप ही आचरण करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि समिति का काम मंदिर का प्रबंधन और उसके अंदर की व्यवस्थाएं देखने तक ही सीमित है और वीडियो मंदिर के बाहर का है. हालांकि, उन्होंने कहा कि वह इस वीडियो के बारे में कानूनी राय लेंगे. हाल में केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ था, जिसमें पुजारियों की मौजूदगी में एक महिला नोट उड़ाते दिखी थी. वैसे भी गर्भगृह के स्वर्णमंडन में हुए कथित घोटाले के आरोपों को लेकर भी केदारनाथ चर्चाओं में रहा है.

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version