उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी ताजा पूर्वानुमान के अनुसार 20 दिसंबर को प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इससे पर्वतीय इलाकों में ठंड और बढ़ सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है। खासतौर पर 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ गिरने की संभावना अधिक है, जिससे चारधाम मार्गों और ऊंचाई वाले पर्यटन स्थलों पर ठंड और फिसलन बढ़ सकती है।

वहीं मैदानी जिलों में भी मौसम का असर देखने को मिलेगा। देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, चम्पावत और पौड़ी जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट घोषित किया है, जिससे सुबह और रात के समय दृश्यता कम रहने की आशंका है।

मौसम विभाग ने यात्रियों और वाहन चालकों को सतर्क रहने की सलाह दी है, खासकर पहाड़ी मार्गों पर सफर करने वालों से सावधानी बरतने को कहा गया है। प्रशासन भी मौसम पर नजर बनाए हुए है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version