देश के जाने-माने यूट्यूबर सौरभ जोशी को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कुख्यात भाऊ गैंग ने सौरभ जोशी से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की है। धमकी भरे संदेश और फोन कॉल के जरिए गैंग ने साफ कहा कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो यूट्यूबर की हत्या कर दी जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, सौरभ जोशी और उनके परिवार को बीते कुछ दिनों से अज्ञात नंबरों से धमकी मिल रही थी। शुरुआत में इसे मज़ाक समझकर नज़रअंदाज़ किया गया, लेकिन बाद में गैंग का नाम और रकम सामने आने के बाद मामला गंभीर हो गया।
धमकी की जानकारी मिलने के बाद परिवार ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया और आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने रंगदारी और धमकी के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल भी कॉल और मैसेज की लोकेशन व डिटेल खंगाल रही है।
गौरतलब है कि सौरभ जोशी देश के सबसे पॉपुलर यूट्यूबर में गिने जाते हैं, उनके चैनल पर करोड़ों सब्सक्राइबर हैं और हर वीडियो पर लाखों-करोड़ों व्यूज आते हैं। वे खासकर युवाओं और बच्चों में काफी लोकप्रिय हैं। ऐसे में इस तरह की धमकी ने उनके फैन्स को भी चिंता में डाल दिया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।


