तीन महीने के लंबे अंतराल के बाद सोमवार से केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा फिर से शुरू होने जा रही है। श्रद्धालुओं के लिए यह बड़ी राहत की खबर है, क्योंकि हेली सेवा से केदारनाथ धाम की यात्रा बेहद आसान और समय बचाने वाली हो जाती है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने इसके संचालन की तैयारियां पूरी कर ली हैं।
हालांकि, मौसम को देखते हुए सख्त नियम लागू किए गए हैं। यदि धाम या आसपास का मौसम खराब रहता है तो किसी भी स्थिति में हेलिकॉप्टरों को उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
डीजीसीए टीम ने किया निरीक्षण
सेवा शुरू होने से पहले डीजीसीए (डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) की टीम उत्तराखंड पहुंची। टीम ने गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा हेलिपैड का निरीक्षण कर सुरक्षा मानकों की गहन जांच की। पायलटों की तैनाती, तकनीकी व्यवस्था और हेली कंपनियों की तैयारियों की भी बारीकी से समीक्षा की गई।
ट्रायल उड़ान सफल, सात हेलिकॉप्टर तैनात
जानकारी के अनुसार, छह कंपनियों के सात हेलिकॉप्टर वर्तमान में गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा हेलिपैड पर तैनात हैं। हेली कंपनियों द्वारा की गई ट्रायल उड़ानें सफल रही हैं, जिससे सेवा संचालन का रास्ता साफ हो गया है।
यूकाडा का बयान
यूकाडा के सीईओ आशीष चौहान ने बताया कि हेली सेवा संचालन के लिए सभी इंतज़ाम दुरुस्त कर दिए गए हैं। डीजीसीए टीम के साथ हुई बैठक सकारात्मक रही है। मौसम पर लगातार निगरानी रखी जाएगी और खराब मौसम की स्थिति में उड़ानों को अनुमति नहीं मिलेगी। साथ ही सभी कंपनियों की शटल सेवाओं पर विशेष निगरानी रखी जाएगी ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित हो सके।


