Wednesday, December 31

नेपाल में जारी हिंसा को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गई है। खासकर नेपाल सीमा से सटे पिथौरागढ़, ऊधमसिंहनगर और चंपावत जिलों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सीमा क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और आने-जाने वाले रास्तों पर लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है।

सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (SSB) के बीच तालमेल बढ़ा दिया गया है। पुलिस मुख्यालय लगातार तीनों जिलों से अपडेट ले रहा है।

आईजी कानून व्यवस्था डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि इंटेलीजेंस यूनिट सक्रिय है और मिले इनपुट्स के आधार पर सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है। पूरे प्रदेश में सतर्कता बरती जा रही है, लेकिन सीमावर्ती इलाकों में विशेष चौकसी रखी जा रही है।

सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी की जा रही है। हिंसा से जुड़ी भड़काऊ या भ्रामक पोस्ट करने वालों को चिह्नित किया जा रहा है। इसके लिए जिला स्तर पर निगरानी टीमें सक्रिय की गई हैं।

सीमावर्ती जिलों की पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि वे सीमा चौकियों पर एसएसबी के लगातार संपर्क में रहें और किसी भी स्थिति में चूक न हो। जरूरत पड़ने पर सशस्त्र बल को भी तैनात किया जाएगा।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version