Wednesday, December 31

लंबे समय से लंबित मांगों पर कार्रवाई न होने से नाराज दिव्यांगों ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास का घेराव कर दिया। करीब 350 दिव्यांग अलग-अलग क्षेत्रों से निजी व वाणिज्यिक वाहनों के जरिए सीधे सीएम आवास की ओर कूच कर पहुंचे।

आवास पहुंचते ही दिव्यांगों ने नारेबाजी और प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सीधे वार्ता की मांग पर अड़े रहे। हालात बिगड़ने पर पुलिस और दिव्यांगों के बीच धक्का-मुक्की हुई। इसके बाद कई दिव्यांगों को हिरासत में लेकर हर्रावाला पुलिस चौकी ले जाया गया और फिर छोड़ा गया।

संगठन के प्रतिनिधि विपिन चौहान ने आरोप लगाया कि सरकार दिव्यांगों की मांगों को नज़रअंदाज़ कर रही है। उन्होंने बताया कि उनकी 15 सूत्रीय मांगों में सरकारी विभागों में बैकलॉग पदों पर भर्ती, पेंशन ₹1500 से बढ़ाकर ₹5000 करना, दिव्यांग आयोग का गठन और मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में दिव्यांग सलाहकार बोर्ड की बैठक बुलाना शामिल है।

इस प्रदर्शन में भूमिका यादव, अरविंद चौहान, अरुण कुमार चौधरी, अनीता शास्त्री, निर्मला मेहता, प्रेमा विश्वास, नवीन कुमार, सरिता जोशी, सत्य प्रकाश समेत बड़ी संख्या में दिव्यांग मौजूद रहे।

गौरतलब है कि 3 सितंबर को दिव्यांग संगठनों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर चार दिन में सकारात्मक कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन कार्रवाई न होने पर उन्होंने मुख्यमंत्री आवास कूच करने का निर्णय लिया।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version