Wednesday, December 31

देहरादून। यमुनोत्री हाईवे पर बंशीपुर के पास रविवार रात दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजस्थान मार्बल के पास यह हादसा हुआ। पुलिस के मुताबिक, बाइक सवार वेदांश (20, निवासी लंबरपुर बरोटीवाला), धोनी कश्यप (20, निवासी आसन पुल वार्ड-8) और रमनदीप (17, निवासी विवेक विहार हरबर्टपुर) ने दम तोड़ दिया। वहीं विवेक कश्यप (निवासी आसनपुल) और अंकित (निवासी शाहपुर कल्याणपुर रामगढ़) गंभीर रूप से घायल हैं।

पुलिस टीम ने तुरंत सभी घायलों को एंबुलेंस से हरबर्टपुर अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान वेदांश और धोनी की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल विवेक, अंकित और रमनदीप को धूलकोट स्थित एक निजी अस्पताल रेफर किया गया। वहां रमनदीप ने भी दम तोड़ दिया।

वरिष्ठ उपनिरीक्षक अशोक राठौड़ ने बताया कि घटना के समय बारिश हो रही थी और सड़क पर अंधेरा था। हादसे के सही कारणों की जांच की जा रही है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version