देहरादून में इन दिनों एक अनोखे आयोजन को लेकर बवाल मचा हुआ है। दरअसल, शहर के एक व्यापारिक प्रतिष्ठान की ओर से ‘फर्जी शादी’ थीम पर पार्टी आयोजित की जा रही है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन नहीं होंगे बल्कि सिर्फ बाराती ही मौज-मस्ती करेंगे। पार्टी को शादी जैसा रूप दिया गया है और इसके लिए बाकायदा न्योता भी कार्ड के रूप में वायरल हो रहा है।
इस आयोजन में युवक-युवतियों के लिए ड्रेस कोड भी तय किया गया है। लड़कों को कुर्ता पहनना अनिवार्य है, वहीं लड़कियों को भारतीय परिधान और मेहंदी के साथ आना होगा। आयोजक इसे एक मजेदार और अनोखा कॉन्सेप्ट बता रहे हैं, लेकिन कई संगठन इसे भारतीय परंपराओं का मजाक मानकर विरोध कर रहे हैं।
बजरंग दल और हिंदू रक्षा दल ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में इस तरह की गतिविधियाँ स्वीकार्य नहीं हैं। उनका कहना है कि विवाह भारतीय संस्कृति में एक पवित्र संस्कार है, जिसे मनोरंजन का साधन बनाना परंपराओं का अपमान है। संगठनों ने आयोजन बंद करने की चेतावनी दी है।
इधर, पुलिस ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आयोजकों से पूरी जानकारी मांगी है। एसएसपी अजय सिंह ने साफ कहा है कि यदि आयोजन में ऐसा कुछ पाया गया जिससे धार्मिक भावनाएं आहत होती हों, तो सख्त कार्रवाई होगी और कार्यक्रम रुकवा दिया जाएगा।


