गोपेश्वर: जिला अस्पताल में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो जाने से हड़कंप मच गया। वहीं नवजात की हालत नाजुक बताई जा रही है और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। घटना की खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच गए और उन्होंने इसे अस्पताल प्रशासन की गंभीर लापरवाही बताते हुए जमकर हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार, चमोली जिले के बछेर गांव निवासी मीना देवी (30), पत्नी प्रदीप सिंह को शनिवार देर रात प्रसव पीड़ा के चलते जिला अस्पताल लाया गया था। चिकित्सकों ने तुरंत प्रसव की तैयारियां शुरू कर दीं। महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. अमृता ने बताया कि रविवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे प्रसव के दौरान अचानक मीना देवी का ब्लड प्रेशर बहुत ज्यादा बढ़ गया और उन्हें दौरे पड़ने लगे। कई कोशिशों के बावजूद बीपी नियंत्रित नहीं हो पाया।
करीब आधे घंटे बाद महिला ने नवजात को जन्म दिया, लेकिन प्रसव के थोड़ी ही देर बाद मीना देवी की मौत हो गई। डॉक्टरों का कहना है कि उसे बचाने के लिए पूरी कोशिश की गई, मगर उसकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई।
घटना की जानकारी मिलते ही सीएमओ डॉ. अभिषेक गुप्ता और डीएसपी अमित सैनी मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि पूरे मामले की जांच की जाएगी और पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। अधिकारियों के समझाने-बुझाने के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ।


