Wednesday, December 31

रुद्रप्रयाग जिले में भारी बारिश और भूस्खलन ने बसुकेदार उप तहसील और जखोली ब्लॉक में भारी तबाही मचाई। पूर्वी बांगर के प्रमुख पड़ाव छेनागाड़ में भूस्खलन से 15 से अधिक दुकानें और मकान जमींदोज़ हो गए। मलबे के साथ आठ लोग चंदन नदी में बह गए, जिनमें नेपाली मजदूर, दुकानदार और वन विभाग के कर्मचारी शामिल हैं।

टेंडवाल गांव में महिला की मौत

जखोली ब्लॉक के टेंडवाल गांव में एक मकान ढहने से सरिता देवी नामक महिला की मलबे में दबकर मौत हो गई। स्थानीय लोगों और रेस्क्यू दल ने कड़ी मशक्कत के बाद शव निकाला।

सड़कें टूटीं, राहत कार्य बाधित

लगातार बारिश से कई सड़कें और पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे राहत और बचाव कार्य में कठिनाई आई। मयाली-गुप्तकाशी मार्ग जगह-जगह टूटने से रेस्क्यू टीमों को प्रभावित गांवों तक पहुंचने में समय लगा।

तबाह हुआ छेनागाड़ का बाजार

स्थानीय लोगों के अनुसार छेनागाड़ में मेडिकल स्टोर, राशन, सब्ज़ी, मांस और ढाबों की 15 से अधिक दुकानें थीं, जो भूस्खलन की चपेट में आकर पूरी तरह नष्ट हो गईं। हादसे में सड़क किनारे खड़ी एक बस और वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version