Wednesday, December 31

उत्तराखंड में मॉनसून पूरी रफ़्तार में है और बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार को राज्य के पर्वतीय जिलों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

पूर्वानुमान के मुताबिक देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और नैनीताल जिलों के कुछ इलाकों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। इन इलाकों में तेज बौछारों के साथ भारी बारिश होने की संभावना है, जिससे भूस्खलन और सड़क बंद होने जैसी स्थिति भी पैदा हो सकती है।

वहीं, राज्य के अन्य जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली गिरने और तेज गर्जन की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग ने बताया कि 25 अगस्त को भी पर्वतीय जिलों में ऑरेंज अलर्ट रहेगा। इसके अलावा 27 अगस्त तक पूरे प्रदेश में लगातार बारिश होने का अनुमान है।

प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है। खासतौर पर पर्वतीय मार्गों पर यात्रा करने वाले यात्रियों को मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखने को कहा गया है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version