Wednesday, December 31

उत्तरकाशी ज़िले में गंगोत्री हाईवे पर डबरानी के समीप मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) सड़क को दुरुस्त करने के लिए पहाड़ी की कटिंग कर रहा था। इसी दौरान हर्षिल घाटी के कुछ युवक सुक्की जाने के लिए पैदल उस रास्ते से गुजर रहे थे।

कुछ युवक कटिंग वाले हिस्से को पार कर चुके थे, लेकिन जब अरुण और मनीष वहां पहुँचे तो अचानक पहाड़ी से मलबा गिरा और दोनों दब गए। सूचना मिलते ही पुलिस, राजस्व विभाग और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुँची और राहत कार्य शुरू किया। मलबे से बाहर निकालने पर पता चला कि मनीष की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि गंभीर रूप से घायल अरुण ने गंगनानी के पास एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया।

इस घटना से हर्षिल घाटी में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों ने BRO और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सड़क निर्माण के दौरान सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए, जिसके चलते यह दुखद हादसा हुआ।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version