उत्तराखंड में रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बीते 24 घंटों में देहरादून सहित कई इलाकों में भारी वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग ने सोमवार को बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश, जबकि देहरादून, टिहरी, पौड़ी और नैनीताल में भारी बारिश की संभावना जताई है। पूरे राज्य में गरज-चमक के साथ तीव्र से अति-तीव्र वर्षा के दौर चलने का अनुमान है।
मौसम अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन ने सोमवार को फूलों की घाटी और रुद्रनाथ धाम में यात्रियों की आवाजाही पर रोक लगा दी। अधिकारियों ने पर्यटकों और तीर्थयात्रियों से वर्षा के दौरान यात्रा से बचने की अपील की है।
केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी तरुण एस के अनुसार, सुरक्षा कारणों से फूलों की घाटी के बेस कैंप घांघरिया से आगे पर्यटकों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसी तरह रुद्रनाथ धाम में भी एक दिन के लिए यात्रा स्थगित की गई है।
जिलाधिकारी ने मौसम की गंभीरता को देखते हुए 15 अगस्त तक जिले के सभी ट्रेकिंग मार्गों पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हैं।


