Wednesday, December 31

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बारिश भी मतदाताओं के उत्साह को कम नहीं कर सकी। पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में सोमवार को सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ और शाम तक कुल 70 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई। इस चरण में कुल 21,57,199 पंजीकृत मतदाता थे, जिनमें 65.50% पुरुष और 74.50% महिलाएं वोट डालने पहुंचे।

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, मतदान राज्य के 40 विकासखंडों के 4709 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। बारिश के बावजूद पर्वतीय जिलों में भीड़ उमड़ी रही, वहीं मैदानी जिलों देहरादून और ऊधमसिंह नगर में भी भारी वोटिंग दर्ज की गई।

चरण-दर-चरण मतदान की स्थिति:

समय मतदान प्रतिशत
सुबह 10 बजे तक 12.42%
दोपहर 12 बजे तक 24.00%
दोपहर 2 बजे तक 41.95%
शाम 4 बजे तक 58.12%
मतदान समाप्ति तक 70.00%

जिलावार मतदान प्रतिशत:

जिला मतदान प्रतिशत
उत्तरकाशी 75.96%
देहरादून 77.25%
ऊधमसिंह नगर 84.26%
नैनीताल 76.07%
चंपावत 70.21%
पौड़ी गढ़वाल 69.27%
चमोली 66.47%
पिथौरागढ़ 64.90%
टिहरी 60.05%
अल्मोड़ा 58.20%

राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण रहा और मतपेटियों में बंद 14,751 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला अब 31 जुलाई को सुबह 8 बजे से मतगणना के साथ होगा। पहले चरण में 68 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, जबकि 2019 में यह आंकड़ा 69.59% रहा था।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version