Wednesday, December 31

प्यार के नशे में अंधी एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की निर्मम हत्या की। पहले तो शराब में चूहे मारने की दवा मिलाकर पति को बेसुध किया गया, फिर नदी में सिर डुबोकर उसकी जान ले ली गई। मामले को दबाने के लिए पत्नी ने कुछ दिन बाद खुद ही गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन पुलिस की सख्त जांच के बाद पूरा मामला बेनकाब हो गया।

घटना डोईवाला के गूलरघाटी इलाके की है, जहां उज्ज्वल कॉलोनी निवासी हेमलता ने 28 जून को पति नरेन्द्र सिंह की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस जांच कर ही रही थी कि एक जुलाई को सौंग नदी से एक अज्ञात शव बरामद हुआ, जिसकी शिनाख्त नरेन्द्र के रूप में हुई।

शव की हालत और परिस्थिति को देखते हुए पुलिस को मामला संदिग्ध लगा। जांच के दौरान कॉल डिटेल, लोकेशन ट्रैकिंग और सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। इसी दौरान गुफरान नामक युवक का नाम सामने आया, जो नकरौंदा डोईवाला का रहने वाला है और हेमलता से उसका प्रेम संबंध था।

पूछताछ में गुफरान ने कबूल किया कि उसने हेमलता के कहने पर नरेन्द्र की हत्या की। हेमलता ने ही पहले से चूहे मारने की दवा जुटाई और गुफरान को दी, जिसे उसने शराब में मिलाकर नरेन्द्र को पिला दिया। नशे में धुत नरेन्द्र जब लड़खड़ाकर गिरा तो गुफरान ने उसका सिर नदी में डुबोकर हत्या कर दी।

हत्या के तीन दिन बाद हेमलता ने सोची-समझी योजना के तहत गुमशुदगी दर्ज कराई ताकि किसी को शक न हो। लेकिन पुलिस की सूझबूझ और सतर्कता से साजिश की परतें खुलती चली गईं और दोनों आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गए।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version