Wednesday, December 31

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगामी कांवड़ यात्रा और मेले के दौरान सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने किसी भी संभावित आतंकी खतरे से निपटने के लिए एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड) और विशेष सुरक्षा बलों की तैनाती के आदेश दिए हैं। साथ ही खुफिया एजेंसियों को सतर्क रहने को कहा है।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली से अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक में सीएम ने विभागीय सचिवों और पुलिस महानिरीक्षकों को तीन दिनों के भीतर स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का आकलन करने के निर्देश दिए।

सीएम ने पिछली यात्राओं में सामने आई कानून-व्यवस्था की चुनौतियों का विश्लेषण कर इस बार पुख्ता इंतजाम करने को कहा। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की तोड़फोड़, उपद्रव या अवांछनीय गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगे।

मुख्यमंत्री ने सुरक्षा के लिए भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक प्रबंधन, शिविर संचालकों व कर्मचारियों का सत्यापन, होटलों और धर्मशालाओं में ठहरे लोगों की निगरानी, और एक्स-रे स्कैनर, फायर टेंडर, एंबुलेंस और महिला-पुरुष सुरक्षाकर्मियों की तैनाती जैसे कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

हरिद्वार के घाटों, नीलकंठ मंदिर और अन्य प्रमुख स्थलों पर गोताखोरों, जल पुलिस और आपदा राहत उपकरणों की भी व्यवस्था करने को कहा गया। ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर उनमें सुधारात्मक कार्य करने पर भी जोर दिया गया।

महिला कांवड़ियों के लिए विशेष प्रबंध

महिला श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि को देखते हुए महिला घाटों और धर्मशालाओं में विशेष सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे। महिला पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित करने को कहा गया है।

सख्त नियम: लाठी-डंडे और मादक पदार्थों पर रोक

कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को लाठी, डंडे या नुकीली वस्तुएं लाने की अनुमति नहीं होगी। यात्रा मार्ग पर मांस, शराब और अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री पर सख्त प्रतिबंध लागू रहेगा।

बैठक में सचिव गृह शैलेश बगौली, डीजीपी दीपम सेठ, आपदा प्रबंधन सचिव विनोद सुमन और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version