Wednesday, December 31

ऋषिकेश के कुड़कावाला क्षेत्र में शनिवार को एक नाबालिग लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से बवाल मच गया। घटना सुसवा नदी किनारे बने एक स्क्रीनिंग प्लांट में हुई, जहां किशोरी का शव एक कमरे में मिला। किशोरी कथित रूप से अपनी सहेलियों के साथ कबाड़ बीनने गई थी, लेकिन प्लांट के कर्मचारियों ने उसे कमरे में बंद कर दिया था।

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वह मृत अवस्था में मिली। इस घटना की जानकारी फैलते ही स्थानीय निवासियों और हिंदू संगठनों का गुस्सा भड़क उठा। लोगों ने कोतवाली का घेराव किया और फिर डोईवाला चौक पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित महिलाओं ने चूड़ियां फेंककर पुलिस के प्रति नाराजगी जाहिर की। हालात तब और बिगड़ गए जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने पथराव शुरू कर दिया। जवाब में पुलिस को लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ना पड़ा। केशव पुरी बस्ती में भी पुलिस बल ने लाठियां फटकारीं, जिससे तनाव का माहौल और बढ़ गया।

इस दौरान कोतवाली परिसर में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। घटनास्थल पर एसडीएम अपर्णा डोंडियाल, सीओ संदीप नेगी, और कई थाना क्षेत्रों की फोर्स तैनात रही। हालात की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय विधायक बृजभूषण गैरोला भी कोतवाली पहुंचे और अधिकारियों को निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए।

प्रदर्शनकारियों ने किशोरी की मौत की उच्चस्तरीय जांच और स्क्रीनिंग प्लांट को सीज करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन स्थानीय लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा।

 

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version