उत्तराखंड में मानसूनी बारिश का कहर लगातार जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज फिर से देहरादून सहित राज्य के नौ जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में आज बहुत भारी से अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना जताई गई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
रेड अलर्ट वाले जिले हैं:
देहरादून
उत्तरकाशी
रुद्रप्रयाग
टिहरी
पौड़ी
हरिद्वार
नैनीताल
चम्पावत
ऊधमसिंह नगर
इसके अलावा अन्य जिलों में ऑरेंज अलर्ट के तहत तेज बारिश की चेतावनी दी गई है।
भूस्खलन और जलभराव का खतरा
मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि अत्यधिक वर्षा के चलते भूस्खलन, जलभराव, और नदी-नालों में जलस्तर में तीव्र वृद्धि हो सकती है। स्थानीय नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे विशेष सावधानी बरतें, खासकर रात के समय। साथ ही, पर्वतीय क्षेत्रों की अनावश्यक यात्रा से बचने की भी अपील की गई है।
गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा के बेहद करीब
लगातार हो रही बारिश से गंगा नदी उफान पर है। शुक्रवार की सुबह से जलस्तर में तेजी से वृद्धि दर्ज की गई, जो 11 बजे तक बढ़कर 292.90 मीटर तक पहुंच गया—जो चेतावनी रेखा 293 मीटर के बेहद करीब है। इससे प्रभावित क्षेत्रों में गंगा घाट खाली कराए गए हैं और तटीय बस्तियों को अलर्ट किया गया है।
ऋषिकेश में गंगा घाट जलमग्न
ऋषिकेश में देर रात से हो रही तेज बारिश के कारण गंगा और उसकी सहायक नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। गंगा चेतावनी रेखा 339.50 मीटर के पास पहुँचकर 338.97 मीटर पर बह रही है, जिससे घाट और तट पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं। प्रशासन ने स्थिति को गंभीर मानते हुए राहत दलों को तैनात कर दिया है।
प्रशासन अलर्ट मोड पर
बाढ़ राहत चौकियां सक्रिय कर दी गई हैं और उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के प्रशासन पूरी तरह सतर्क हैं। जलस्तर की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है, ताकि समय पर राहत व बचाव कार्य किया जा सके।


