उत्तरकाशी जनपद में यमुनोत्री धाम के पास शनिवार रात भारी बारिश के चलते यमुनोत्री हाईवे पालीगाड़ के पास भू-धंसाव हो गया। मार्ग अवरुद्ध होने से सुबह से ही दोनों ओर सैकड़ों श्रद्धालुओं के वाहन फंसे हुए हैं। श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
हालात को देखते हुए एनएच की मशीनें दोनों ओर से मलबा हटाने में जुटी हैं, लेकिन बार-बार हो रही बारिश राहत कार्यों में बाधा बन रही है।
इधर, प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी मौसम ने कहर बरपा रखा है। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सिरोहबगड़ और रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे सोनप्रयाग के पास मलबा आने से बंद हो गए हैं। बदरीनाथ हाईवे भी पीपलकोटी के समीप भनेरपानी में अवरुद्ध है, जहां हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं।
मौसम विभाग ने देहरादून और नैनीताल जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट, जबकि बागेश्वर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने आगामी तीन जुलाई तक प्रदेशभर में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है।

