गढ़वाल मंडल से गुरुवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार, गौचर के पास एक यात्री बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि बस में करीब 20 यात्री सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और आपदा राहत बल (SDRF) की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तेज रफ्तार में थी और एक मोड़ पर ड्राइवर का नियंत्रण बिगड़ गया, जिससे बस सीधे खाई में गिर गई। हादसा इतना भयानक था कि बस के परखच्चे उड़ गए। अभी तक 10 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।


