Wednesday, December 31

उत्तराखंड के देवप्रयाग-पौड़ी मोटर मार्ग पर रविवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। पयाल गांव के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही देवप्रयाग थाना प्रभारी संदीप चौहान अपनी टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब कार सवार देवप्रयाग से वापस लौट रहे थे।

अंधेरा और घना जंगल होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पुलिस और राहत दल को शवों को खाई से सड़क तक लाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। लगभग चार घंटे के प्रयास के बाद एक मृतक का शव बाहर निकाल लिया गया, जबकि दूसरे शव को बाहर निकालने का प्रयास जारी है।

मृतकों की पहचान राजेंद्र और जसपाल के रूप में की गई है। पुलिस द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version