Wednesday, December 31

उत्तरकाशी जिले के मोरी-त्यूणी मोटर मार्ग पर शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे वन विभाग बेरियर के पास हुई। पिकअप वाहन (UK 16CA 2248) में तीन लोग सवार थे। हादसे में 40 वर्षीय जगदीश चौहान और 42 वर्षीय जयपाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घायल प्रमोद राणा (31) को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया है।

घटना की पुष्टि स्थानीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने की। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद वे स्वयं मौके पर मौजूद रहे और राहत कार्यों में सहयोग किया।

हरिद्वार के जंगल में पेड़ से लटका मिला युवक का शव

इसी बीच हरिद्वार के लक्सर थाना क्षेत्र के रायसी चौकी अंतर्गत दरगापुर गांव के पास जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान 36 वर्षीय सोनू, पुत्र तुन्ना निवासी मैवड कला, थाना कलियर के रूप में हुई है। युवक बीते तीन दिनों से अपनी बहन के घर आया हुआ था। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। रायसी चौकी प्रभारी कमल कांत रतूड़ी ने बताया कि युवक मानसिक रूप से परेशान था। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version