Wednesday, December 31

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में ट्रैफिक जाम बड़ी समस्या बन चुकी है, जिससे निजात दिलाने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसी बीच केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को देहरादून के एक निजी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेते हुए अपने सपने के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि देहरादून में जाम की गंभीर समस्या को देखते हुए वह यहां हवा में चलने वाली डबल डेकर बस सेवा शुरू करना चाहते हैं, जिसमें करीब 150 लोग एकसाथ एक जगह से दूसरी जगह पहुंच सकेंगे। इस प्रोजेक्ट के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा है।

गडकरी ने कहा कि किसी भी प्रोजेक्ट को असंभव मानने की जरूरत नहीं है, क्योंकि “इंपॉसिबल” का मतलब है “आई एम पॉसिबल”। उन्होंने छात्रों से कहा कि राज्य में अच्छी शिक्षा, पर्यावरण, रोज़गार, घर, पानी और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं मिलने से ‘डोमेस्टिक हैप्पी ह्यूमन इंडेक्स’ बेहतर होगा।

इसके अलावा, उन्होंने अफसरशाही पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार में कई अच्छे अधिकारी हैं, लेकिन वे निर्णय लेने में हिचकते हैं। उन्होंने परफॉर्मेंस ऑडिट की बात करते हुए कहा कि जो अधिकारी अच्छा काम नहीं करते, उन्हें बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि गलतियों को माफ किया जा सकता है लेकिन अगर किसी की नीयत गलत है तो उसे सजा जरूर मिलनी चाहिए।

इस तरह नितिन गडकरी ने देहरादून के लोगों के लिए एक नई उम्मीद जताई है कि जल्द ही शहर की ट्रैफिक समस्या का समाधान हो सकता है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version