Wednesday, December 31

एयरटेल के बाद वोडाफोन आइडिया ने भी प्रीपेड टैरिफ को बढ़ा दिया है. ये बढ़े हुए दाम 25 नवंबर से लागू होंगे. वोडाफोन आइडिया के प्रीपेड प्लान्स की नई कीमतों के तहत, मौजूदा समय में कंपनी का सबसे सस्ता प्लान अब 99 रुपये में उपलब्ध होगा.

इससे पहले यह प्लान 76 रुपये में मिलता था. इस प्लान में 99 रुपये का टॉकटाइम, 200MB डेटा और एक पैसा प्रति सेकेंड के वॉयस टैरिफ का बेनेफिट मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है.

इसके अलावा 149 रुपये का प्लान अब 179 रुपये में आएगा. 219 रुपये का प्लान अब 269 रुपये, 249 रुपये वाला प्रीपेड प्लान अब 299 रुपये में, 299 रुपये का प्रीपेड प्लान अब 359 रुपये में मिलेगा. 379 रुपये वाला प्लान अब 459 रुपये में, 399 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़कर हुई 479 रुपये। 449 रुपये का प्लान अब 539 रुपये में मिलेगा.

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version