देहरादून। भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष एवं सांसद डॉ. नरेश बंसल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र सरकार से बेटी अंकिता भंडारी की सीबीआई जांच की संस्तुति की है,मैंने कुछ दिन पहले अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि सरकार किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार है।

डॉ. नरेश बंसल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बेटी अंकिता के माता-पिता से बात करके एवं जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए जो सीबीआई जांच की संस्तुति की है, मैं सीबीआई जांच का स्वागत करता हूं और पहले दिन से सरकार की मंशा किसी को बचाने की नहीं है, पहले से सरकार तीन प्रमुख अपराधियों को जेल भेज चुकी है।

डॉ. नरेश बंसल ने कहा कि वैसे तो सरकार की जांच को न्यायालय ने सरकार की जांच को सही माना है परंतु जनभावनाओ के अनुरूप अब सीबीआई जांच में दूध का दूध और पानी का पानी होगा, कोई भी अपराधी होगा बचेगा नहीं।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version