देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों को बड़ी राहत देते हुए दिसंबर माह की पेंशन किश्त सीधे उनके बैंक खातों में जारी की। डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) प्रणाली के माध्यम से राज्य के 9 लाख 43 हजार 964 लाभार्थियों के खातों में कुल 140 करोड़ 26 लाख 97 हजार रुपये की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की गई।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार समाज के जरूरतमंद वर्गों जैसे वृद्धजन, विधवाएं, दिव्यांगजन और निराश्रितों के सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तीकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता और समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी कल्याणकारी योजनाओं के तहत भुगतान अब डीबीटी प्रणाली के जरिए सीधे लाभार्थियों के खातों में किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वृद्धावस्था पेंशन के लिए पात्र लोगों की पहचान समय से पहले सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि 60 वर्ष की आयु पूरी करने से पहले ही, 59 वर्ष की आयु में पात्र व्यक्तियों का चिन्हीकरण किया जाए, ताकि पात्रता पूरी होते ही उन्हें पेंशन का लाभ बिना किसी देरी के मिल सके।

सीएम धामी ने स्पष्ट किया कि सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी पात्र व्यक्ति किसी योजना से वंचित न रहे। इसके लिए नियमित सत्यापन और निगरानी व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जनहितकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

इस मौके पर समाज कल्याण विभाग के निदेशक डॉ. संदीप तिवारी, अपर सचिव प्रकाश चंद्र सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version