Wednesday, December 31

यदि आप गर्मियों की छुट्टियां गोवा में बिताने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट से गोवा के लिए सीधी फ्लाइट शुरू होने जा रही है। बताया गया है कि विमानन कंपनी इंडिगो आगामी 23 मई से देहरादून-गोवा के बीच इस हवाई सेवा को संचालित करेगी। हफ्ते में तीन दिन संचालित होने जा रही यह फ्लाइट गोवा से यात्रियों को लेकर शाम साढे पांच बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगी और इसके आधे घंटे बाद शाम छह बजे दून से गोवा के लिए उड़ान भरेगी। यह सेवा मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को सप्ताह में तीन दिन संचालित होगी।

पहले इस फ्लाइट को एयरपोर्ट पर समर शेड्यूल में 25 अप्रैल से संचालित किया जाना था। जिसकी अनुमति भी डीजीसीए से मिल चुकी थी। लेकिन तब फ्लाइट शुरू नहीं कर पाई। अब इंडिगो 23 मई से इस फ्लाइट को शुरू करने जा रही है। देहरादून एयरपोर्ट से दिल्ली, अहमदाबाद, कोलकाता, हैदराबाद, जयपुर, मुंबई, बंगलुरू, लखनऊ और पुणे शहर के लिए सीधी फ्लाइट है।एयरपोर्ट पर इंडिगो की सबसे ज्यादा 14 फ्लाइट, विस्तारा और एयर इंडिया की दो-दो फ्लाइट हैं। गो फर्स्ट की अभी कोई फ्लाइट यहां से संचालित नहीं हो रही। दरअसल दिवालिया होने के कारण गो फर्स्ट ने बीती एक मई से अपनी फ्लाइटों का संचालन बंद कर रखा है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version