धर्मनगरी हरिद्वार में इन दिनों एक तोता चर्चा का विषय बना हुआ है. हरिद्वार की दीवारों पर लगा एक गुमशुदा तोते का पोस्टर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. हरिद्वार के देवपुरा क्षेत्र में रहने वाले मनोज का यह तोता पिछले एक महीने से लापता है. पूरा परिवार तोते को खोजने में जुटा हुआ है. यहां तक कि तोते को वापस पाने की चाह में उन्होंने ही दीवारों पर पोस्टर लगाए हैं और लोगों से अपील की है कि उनका तोता यदि किसी के पास है तो वापस लौटा दें. तोते को ढूंढकर वापस लाने वाले को परिवार की तरफ से पांच हजार रुपए का इनाम भी दिया जाएगा. आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा में स्कूल से 161 जैलेटिन ट्यूब बरामद; जांच में खुला बड़ा राज, मुख्य आरोपी पकड़ा गया

परिवार का मानना है कि पालतू होने के कारण वह किसी की छत या पेड़ पर जा बैठा होगा. शायद उसे किसी ने पकड़ लिया होगा. इसलिए उन्हें उम्मीद है कि यदि कोई उनका पोस्टर देख ले, तो शायद उसे वापस लौटा दे. करीब एक महीना पहले मनोज द्वारा पाला गया तोता अचानक उड़कर कहीं चला गया, जबकि तोता ज्यादा उड़ना भी नहीं जानता था. परिवार को शक है कि उनका तोता आसपास ही किसी ने पकड़ लिया है. अचानक तोता उड़ जाने से पूरे परिवार में मायूसी छा गई है. तोते को ढूंढने की उम्मीद में मनोज ने शहर के विभिन्न इलाकों में पोस्टर लगवाए हैं और लोगों से अपील की है कि तोते को खोजने में मदद करें. परिवार को एक पक्षी से इतना लगाव हो गया था कि उन्होंने तोता खोजकर वापस लाने वाले को 5000 रूपये का इनाम देने की घोषणा भी की है. पोस्टर में मनोज ने नीचे मोबाइल नंबर भी अंकित किया गया है. तोता मनोज को घायल अवस्था में मिला था.

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version