Wednesday, December 31

यमकेश्वरः यमकेश्वर के दिवोगी ग्राम सभा के डांडी निवासी दान सिंह बिष्ट के पटाल वाले मकान में अधा रात को अज्ञात जानवर ने मकान की छत पर चढकर पटाल निकाल दिये, वह अंदर घुसने वाला ही था कि तब तक मकान मालिक दान सिंह बिष्ट की नींद खुल गयी और उन्होंने साहस जुटाकर घर के बाहर आये और जानवर को भगाने में सफल रहे।

अध्यापक के पद से सेवानिवृत्त दान सिंह बिष्ट ने बताया कि बीती रात लगभग डेढ बजे करीब घर के ऊपर कुछ आवाज और फिर मिट्टी गिरने की आवाज आयी तो पहले उनको लगा कि भूकंप तो नहीं है, लेकिन एक को मिनट तक लगातार मिट्टी गिरने और पटाल निकलने की आवाज आने पर उन्हें अंदेशा हुआ तो वह साहस जुटाकर लाठी डडे लेकर बाहर आये तो देखा कि अज्ञात जानवर जिन्हे वह भालू समझ रहे थे वह वहॉ से भगाया। अपनी जान को जोखिम मे डालकर उन्होंने घर के अन्य सदस्यों की जान बचायीं।

दान सिंह बिष्ट ने बताया कि हमारे क्षेत्र मे यह पहली घटना है और इस तरह की घटना ने सबको भयभ्ीत कर दिया है, वैसे ही गॉव में सभी वरिष्ठ नागरिक है, इस तरह की घटनाओं से गॉव में रहना मुश्किल हो जायेगा, यदि जानवर को पकड़ा नहीं गया तो वह कभी भी किसी पर हमला कर सकता हैं।

आजकल यमकेश्वर क्षेत्र के कई गॉव में अज्ञात जानवर के द्वारा इसी तरह मकान के पटाले निकालकर गौं वश को नुकसान पहुॅचाया गया है। कल की इस घटना से पूरे गॉव में भय का माहौल बना हुआ है। ग्राम प्रधान सत्यपाल रावत और जिला पचायत सदस्य बचन बिष्ट ने इसका संज्ञान लेकर वन विभाग को सूचना दे दी है, और उक्त जानवर को पकड़ने हेतु कहा गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version