देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सचिवालय में एक उच्चस्तरीय बैठक कर राज्य की कानून-व्यवस्था, सड़क व्यवस्था, सेवा पखवाड़ा और जनहित से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रदेशवासियों को सुगम, सुरक्षित और पारदर्शी सेवाएं प्रदान करना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने सभी संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों की सतत निगरानी और राज्य की सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। साथ ही पुलिस विभाग को रात्रिकालीन गश्त और अधिक प्रभावी बनाने को कहा।
मानसून के बाद सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश
सीएम धामी ने कहा कि बरसात के बाद प्रदेशभर की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए निविदा प्रक्रिया मानसून से पूर्व ही पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि मरम्मत कार्य समय पर शुरू किया जा सके।
17 सितंबर से शुरू होगा ‘सेवा पखवाड़ा’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक राज्यभर में ‘सेवा पखवाड़ा’ मनाया जाएगा। इस दौरान सभी जिलों में जनसेवा, जनजागरूकता और जनहित से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक जिले के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि वे स्वयं सड़क मार्ग से जिलों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे।
नकली नमक पर सख्ती, जांच के आदेश
मुख्यमंत्री ने बाजार में रेत मिश्रित नमक की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल सैंपल लेकर जांच के आदेश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि जांच में दोषी पाए गए व्यक्तियों या विक्रेताओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में शामिल रहे वरिष्ठ अधिकारी
समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव आर.के. सुधांशु, प्रमुख सचिव, सचिव शैलेश बगोली, पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ, अपर पुलिस महानिदेशक ए.पी. अंशुमान, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते और अपर सचिव बंशीधर तिवारी उपस्थित रहे।

