हरिद्वार (कनखल)। मंगलवार रात कनखल क्षेत्र में गणेश विसर्जन के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। राजघाट पर मूर्ति विसर्जन के दौरान एक युवक गंगा की तेज धारा में बह गया, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। अंधेरा होने के कारण रातभर युवक का कोई पता नहीं चल पाया। बुधवार सुबह फिर से खोजबीन शुरू की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, निखिल गुप्ता (38), जो संदेश नगर स्थित परमधाम आश्रम के पास रहते हैं, मंगलवार को गणेश विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जब राजघाट पर मूर्ति का विसर्जन किया जा रहा था, तभी उनका संतुलन बिगड़ गया और वे गंगा में गिर पड़े।
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गिरते ही निखिल गंगा की तेज लहरों में बह गए और कुछ ही क्षणों में आंखों से ओझल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस और गोताखोरों की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। हालांकि अंधेरा और गंगा की तीव्र धारा सर्च अभियान में बाधा बनी रही।
इंस्पेक्टर चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि युवक की तलाश के लिए गोताखोरों की टीम आज फिर से अभियान चला रही है और हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

