Wednesday, December 31

माँगल प्रोडक्शन द्वारा हाल में रिलीज़ सतमंगल्या की अपार सफलता के बाद माँगल प्रोडक्शन ने आज ही एक और धमाकेदार गढ़वाली गाना ‘मायादार’ रिलीज़ किया है । इस गाने में उतराखंडी मशहूर कलाकार रोहित चौहान ने अपनी आवाज दी है।

रोहित चौहान की आवाज में नया धमाकेदार गाना ‘मायादार’ रिलीज़

उत्तराखंड के मशहूर सिंगर रोहित चौहान (Rohit Chauhan) बचपन से ही उत्तराखंडी लोकगीत और पहाड़ी गाने गा रहे है । इनकी की फैन फॉलोइंग हर दिन युवाओं मे बढ़ती ही जा रही है। गढ़वाली इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक गाने देने वाले रोहित चौहान का हाल ही में नया उत्तराखंडी गाना ‘मयादार’ रिलीज हुआ।

आप भी सुनिये

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version