Wednesday, December 31

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अपने शासकीय आवास पर प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों के साथ आपदा प्रबंधन, कानून-व्यवस्था, पुनर्निर्माण एवं प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आपदा प्रभावितों को मानक अनुसार त्वरित सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए तथा किसानों के नुकसान का आकलन शीघ्र पूरा कर रिपोर्ट भेजी जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नदी-नालों के किनारे किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य को सख्ती से प्रतिबंधित किया जाए। चारधाम यात्रा मार्ग की सड़कों को 15 दिनों के भीतर दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में धर्मांतरण कानून के अंतर्गत दर्ज मामलों की समीक्षा, सीमावर्ती क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की सख्त निगरानी और उन्हें वापस भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। साथ ही गौ-तस्करों के खिलाफ सघन अभियान चलाकर कठोरतम कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा मनाया जाए, जिसके तहत बहुउद्देशीय शिविर व स्वास्थ्य कैंप आयोजित किए जाएं। इसके अतिरिक्त 1905 सीएम हेल्पलाइन की जनपदवार नियमित समीक्षा करने के भी निर्देश दिए गए।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version