हल्द्वानी के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बरेली रोड स्थित जयपुर बीसा गांव में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। बच्चों को स्कूल ले जा रही एक निजी स्कूल बस, दूसरी बस को साइड देने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे के समय बस में करीब 36 बच्चे सवार थे।
बस के पलटते ही बच्चों और राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए बस के शीशे तोड़कर बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस हादसे में एक दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए हैं, जिन्हें तुरंत मुखानी स्थित साईं हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
चालक और परिचालक को भी इस दुर्घटना में गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया और बच्चों के अभिभावक घबराते हुए स्कूल पहुंचने लगे। बताया जा रहा है कि दुर्घटना मोटाहल्दू क्षेत्र के पदमपुर देवलिया गांव के समीप उस समय हुई जब रामपुर रोड क्षेत्र से आ रही स्कूल बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे का स्थान स्कूल से कुछ ही दूरी पर है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पदमपुर देवलिया चौराहे के पास दो स्कूल बसें एक-दूसरे को रास्ता देने की कोशिश कर रही थीं। इसी दौरान एक बस ज्यादा किनारे चली गई और खाई में गिर गई। जैसे ही बस पलटी, बच्चों में चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने तत्काल राहत-बचाव कार्य शुरू किया और बच्चों को बाहर निकाला।
तहसीलदार मनीषा बिष्ट ने मौके पर पहुंचकर जानकारी दी कि घायल सभी बच्चों का उपचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि जांच में लापरवाही या नियमों का उल्लंघन सामने आता है, तो संबंधित स्कूल प्रशासन और वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

