अंकिता हत्याकांड से जुड़े ऑडियो-वीडियो विवाद में फरार चल रहे सुरेश राठौर और अभिनेत्री उर्मिला सनावर पर पुलिस का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। बहादराबाद थाने की कार्रवाई के बाद अब देहरादून पुलिस ने भी पूर्व विधायक सुरेश राठौर के आवास पर नोटिस चस्पा कर उन्हें थाने में उपस्थित होने का आदेश दिया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सुरेश राठौर को कई बार जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया, लेकिन उन्होंने पुलिस के समक्ष न तो उपस्थिति दर्ज कराई और न ही कोई जवाब दिया। इसके बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत उनके घर पर नोटिस चस्पा किया गया। पुलिस का संकेत है कि यदि वह आगे भी जांच से बचते रहे तो कठोर कदम उठाए जा सकते हैं।

दूसरी ओर, इसी प्रकरण में नाम सामने आने के बाद अभिनेत्री उर्मिला सनावर भी पुलिस कार्रवाई से दूर बनी हुई हैं। बहादराबाद पुलिस द्वारा नोटिस जारी किए जाने के अगले दिन झबरेड़ा और ज्वालापुर पुलिस ने भी उनके आवास पर नोटिस चस्पा किए।

तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों से नोटिस जारी होने के बावजूद उर्मिला सनावर अब तक पुलिस के सामने पेश नहीं हुई हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नोटिस की अनदेखी करने की स्थिति में दोनों आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई तय मानी जा रही है। फिलहाल पुलिस टीमें संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही हैं।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version