चमोली जिले में देर रात एक बड़ा औद्योगिक हादसा सामने आया। टीएचडीसी की निर्माणाधीन विष्णुगाड–पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना की सुरंग के भीतर दो लोको ट्रेनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में करीब 60 अधिकारी, कर्मचारी और मजदूर घायल हो गए, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
बताया गया है कि अलकनंदा नदी पर बन रही 444 मेगावाट की इस जलविद्युत परियोजना में 13 किलोमीटर लंबी सुरंग का निर्माण कार्य चल रहा था। रात करीब साढ़े नौ बजे सुरंग के अंदर मजदूरों के आवागमन में इस्तेमाल हो रही दो लोको ट्रेनें आपस में भिड़ गईं। हादसे के समय सुरंग के भीतर 100 से अधिक लोग मौजूद थे और टनल बोरिंग मशीन के जरिए खुदाई का काम जारी था।
दुर्घटना के बाद सुरंग में चल रहा निर्माण कार्य तत्काल रोक दिया गया। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी गौरव कुमार और पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने डॉक्टरों को बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
प्रशासन के अनुसार 42 घायलों का इलाज जिला अस्पताल गोपेश्वर में जबकि 17 मजदूरों को विवेकानंद अस्पताल पीपलकोटी में भर्ती कराया गया है। सभी घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है और स्थिति पर प्रशासन की लगातार निगरानी बनी हुई है।

