अंकिता भंडारी हत्याकांड एक बार फिर उत्तराखंड की राजनीति के केंद्र में आ गया है। 2022 में हुई इस सनसनीखेज हत्या को लेकर लंबे समय से दबे सवाल अब फिर सतह पर आ रहे हैं। पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर की कथित दूसरी पत्नी उर्मिला सनावर द्वारा जारी की जा रही वीडियो सीरीज ने इस मामले को दोबारा गरमा दिया है।

उर्मिला सनावर ने हत्याकांड में एक कथित वीवीआईपी और “गट्टू” नामक व्यक्ति का जिक्र किया है। यह वही वीवीआईपी मामला है, जो हत्या के तुरंत बाद भी चर्चा में आया था, लेकिन समय के साथ ठंडे बस्ते में चला गया। अब एक बार फिर इस दावे ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है।

मामले ने तब और तूल पकड़ लिया जब पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक की जिला पंचायत सदस्य और भाजपा नेत्री आरती गौड़ ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को भेजे त्यागपत्र में अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया और अंकिता हत्याकांड की निष्पक्ष जांच की मांग की। आरती गौड़ ने सीबीआई जांच की भी खुलकर मांग की है।

इधर, कांग्रेस ने भी इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने दिल्ली में प्रेस वार्ता कर सरकार और एसआईटी जांच पर सवाल खड़े किए। कांग्रेस ने एक वीडियो का हवाला देते हुए दावा किया कि हत्या के समय घटनास्थल पर “गट्टू” नाम का व्यक्ति मौजूद था, जिसे कथित वीवीआईपी बताया जा रहा है। साथ ही, रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई को भी संदेह के घेरे में रखा गया है।

अंकिता हत्याकांड में उठ रहे ये नए सवाल एक बार फिर यह मांग तेज कर रहे हैं कि पूरे मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई से कराई जाए, ताकि सच सामने आ सके।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version