स्वतंत्र पत्रकार पंकज मिश्रा की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए एक पत्रकार अमित सहगल और उसके मुंबई निवासी दोस्त पार्थोशील को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि घटना से एक दिन पहले दोनों आरोपी पंकज मिश्रा के घर पहुंचे थे, जहां उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट हुई थी। आरोप है कि जाते समय आरोपी मिश्रा और उनकी पत्नी के मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गए थे।
मंगलवार सुबह दून विहार क्षेत्र स्थित घर में पंकज मिश्रा के अचेत अवस्था में पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शुरुआती पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट न होने पर परिजनों की मांग पर डॉक्टरों के पैनल से दोबारा पोस्टमार्टम कराया गया। इसमें भी विसरा सुरक्षित रखने की सलाह दी गई है।
मृतक के भाई अरविंद मिश्रा और परिजनों ने पुलिस को बताया कि सोमवार रात अमित सहगल और पार्थोशील उनके घर आए थे। इसी आधार पर पुलिस ने हत्या, घर में घुसकर हमला करने और मोबाइल चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने मौके से जुड़े फोरेंसिक साक्ष्य जुटाए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। जांच जारी है और अन्य पहलुओं को भी खंगाला जा रहा है।

